Election Campaign Siren has stopped in Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार (Election Campaign) अब थम गया।
अब 20 नवंबर यानी बुधवार को 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। बताते चलें दूसरे चरण में कुल 528 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिनमें 472 पुरूष और 55 महिला और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल हैं।
दूसरे चरण में 257 निर्दलीय उम्मीदवार
इनमें राष्ट्रीय दल से 73 प्रत्याशी हैं, जिनमें 60 पुरुष और 13 महिलाएं हैं। वहीं मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय झारखंड की पार्टियों के 28 उम्मीदवार भी चुनावी रण में हैं।
इसमें 23 पुरुष और पांच महिला उम्मीदवार शामिल हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों (Independent Candidates) की संख्या 257 है।
इन 38 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
20 नवंबर को राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी में होगा।