Illegal Mining Case : सेंट्रल ब्यूरो का इन्वेस्टिगेशन (CBI) की टीम झारखंड के Sahib Ganj में अवैध खनन (Illegal Mining) व परिवहन से जुड़े मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
अपडेट जानकारी यह मिल रही है कि इस केस में CBI ने संदिग्ध भगवान भगत के लॉकर (Locker) से 42,68,144 रुपये के जेवरात व कैश बरामद किया है।
सोमवार को लॉकर स्वतंत्र गवाहों और प्रमाणित मूल्यांकनकर्ता की उपस्थिति में खोला गया था। मूल्यांकनकर्ताओं ने बरामद आभूषणों की कुल कीमत 39,12,194 रुपये आंकी।
इसके अलावा 3,55,950 रुपये की नकद भी बरामद की गई। CBI ने झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) के 18 अगस्त 2023 के आदेश के आधार पर 20 नवंबर 2023 को मामला दर्ज किया था।
CBI ने प्रेस नोट में जो कुछ बताया…
CBI के प्रेस नोट में बताया गया है कि यह बरामदगी भगवान भगत के परिसर से एक किलो सोने की ईंट और सोने के कंगन की पांच नवंबर की जब्ती के अतिरिक्त है।
बता दें कि CBI ने झारखंड, बंगाल और बिहार में पांच नवंबर को 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की थी।
छापेमारी प्रेम प्रकाश के अलावा उसके सीए जे जयपुरियार, साहिबगंज के पूर्व डीएमओ विभूति प्रसाद, कोलकाता में सीटीएस कंपनी के संजय जायसवाल, साहिबगंज में पत्थर कारोबार से जुड़े रवींद्र वर्मा, भगवान भगत, टिंकल भगत, पतरू सिंह, प्रकाश यादव समेत दर्जनों कारोबारियों के यहां हुई थी।