Naxalite havoc in Latehar : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज बुधवार की सुबह 7 बजे से 38 विधानसभा सीटों पर मतदान (Voting) शुरू हो चुकी है।
इधर लातेहार (Latehar) में नक्सलियों (Naxalites) ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। नक्सलियों ने जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र जानी गांव के समीप कॉल ट्रांसपोर्टिंग में लगे पांच हाईवा को आग के हवाले कर दिया।
कोल कंपनी से लेवी (Levy) लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटनास्थल पर JPC नामक संगठन का पर्चा छोड़ा है।
बताते चलें 31 मतदान केंद्रों पर शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी, वहीं अन्य मतदान केंद्रों पर शाम 5:00 तक मतदान होगा। गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में शाम 4:00 बजे तक ही वोटिंग होगी।
इस चरण में 528 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं।