42.92% Voting Percentage till 1 pm: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सुबह से ही अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारे लगी हुई है।
झारखंड में दोपहर 1 बजे तक 42.92% प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
बताते चलें 38 विधानसभा सीटों में से 31 नक्सल प्रभावित सीटों पर शाम 4:00 बजे तक Voting होगी वहीं अन्य सभी सीटों पर शाम 5:00 बजे तक मतदान (Vote) होगा।
देखिये कहां हुआ कितना मतदान
धनबाद- 43.16 फीसदी
बोकारो- 42.65 फीसदी
गिरिडीह- 48.01 फीसदी
देवघर- 53.00 फीसदी
दुमका- 50.41 फीसदी
जामताड़ा- 52.21 फीसदी
गोड्डा- 49.86 फीसदी
पाकुड़- 53.83 फीसदी
साहिबगंज- 48.34 फीसदी