Once again Suicide Attack in Pakistan : बुधवार को एक बार फिर पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आत्मघाती हमला (Suicide Attack) में 12 सुरक्षा कर्मियों की जान जाने की सूचना आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों (Explosives) से लदे वाहन को संयुक्त जांच चौकी से टकरा दिया। इसकी चपेट में आकर 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए।
Don की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकियों के आत्मघाती विस्फोट के कारण दीवार का एक हिस्सा ढह गया। आसपास के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। हाफिज गुल बहादुर सशस्त्र समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
पिछले 24 घंटे में अब तक 18 सैनिकों की मौत से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। लगातार हो रहे हमलों से लोगों में दहशत का माहौल है।
सेना ने 6 आतंकियों को मार गिराया
सेना ने बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ (Encounter) में छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। पाक सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने चौकी में घुसने के उनके प्रयास को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया।