Second Phase of Voting Concluded Peacefully: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के दूसरे और अंतिम चरण में आज बुधवार को 38 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
गौरतलब है की इससे पहले 13 नवंबर को 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव (Vote) संपन्न हो चुका है।
पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवारों और दूसरे चरण में कुल 528 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो चुकी है।
अब 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी जिसके बाद झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम आएगा।
आज इन 38 सीटों पर हुआ मतदान
दूसरे चरण में आज राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ।