Zomato CEO needs Chief of Staff : किसी भी पद पर नौकरी करने वाले को वेतन मिलता है, मगर यहां एलिजिबिलिटी (Eligibility) कुछ और ही है।
हां हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की। के CEO दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) को अपनी कंपनी के लिए के Off Staff चाहिए।
इसके लिए चुने गए व्यक्ति को पहले साल 20 लाख रुपये जमा कराने होंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर गोयल ने लिखा, एक ‘Chief Of Staff’ की तलाश कर रहे हैं, जिसका पद विवरण इस प्रकार है- जो जोमैटो (ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट, हाइपरप्योर और फीडिंग इंडिया सहित) के भविष्य के निर्माण के लिए सब कुछ कर सके।
10 गुना सीखने का मिलेगा अवसर
इस संबंध में गोयल ने बुधवार को कहा कि इस राशि को गैर-लाभकारी संस्था फीडिंग इंडिया को दान किया जाएगा। इसके बदले कंपनी उम्मीदवार की पसंद के किसी चैरिटी को 50 लाख रुपये का योगदान देने की पेशकश करेगी।
उन्होंने दावा किया कि यह भूमिका किसी टॉप मैनेजमेंट स्कूल से मिलने वाली दो साल की डिग्री की तुलना में 10 गुना अधिक सीखने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, इसमें मेरे और उपभोक्ता प्रौद्योगिकी के कुछ सबसे विचारशील लोगों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।
पैसा बचाने की कोशिश नहीं
CEO का कहना है कि हम अपनी ओर से यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम यहां पैसा बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। हम आपकी पसंद के किसी ‘चैरिटी’ (Charity) में 50 लाख रुपये (चीफ ऑफ स्टाफ के वेतन के बराबर) का योगदान देंगे।