Terrorist Attack in Pakistan : गुरुवार को Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कुछ आतंकियों (Terrorists) ने अचानक यात्री वाहनों पर अटैक (Attack) कर दिया। इस अटैक में 38 लोगों की जान चली गई।
प्रांत के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने बताया कि बंदूकधारियों ने उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के एक आदिवासी इलाके में यात्री वाहनों पर अचानक फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। इसमें कम से कम 38 लोग मारे गए (Death) और 20 घायल हो गए।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी इस घटना को लेकर शोक प्रकट किया है।
मृतकों में 6 महिलाएं शामिल
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, KPK के कुर्रम आदिवासी इलाके में हुए इस हमले में छह महिलाओं और तीन बच्चों समेत 38 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
अफगानिस्तान की सीमा से सटे इस कबायली इलाकों में जमीन विवाद को लेकर शिया और सुन्नी समुदाय के बीच में दशकों से तनाव बना हुआ है।