DC Madhavi Mishra Inspected the Counting Site: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) संपन्न हो चुकी है।
अब कल यानी 23 नवंबर को मतगणना होगी, जिसके बाद यह परिणाम सामने आएगा कि इस चुनाव में किसकी हार हुई और किसकी जीत। मतगणना (Counting of Votes) को लेकर सभी जगह पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इसी क्रम में आज शुक्रवार को धनबाद DC सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा (Madhavi Mishra) ने कृषि बाजार स्थित मतगणना स्थल पहुंची।
उन्होंने वहां जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी व बाघमारा के लिए बनाए गए काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किया।
साथ ही विधानसभा वार बनाए गए पोस्टल बैलट व इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट काउंटिंग हॉल का भी जायजा लिया।
हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगाने का निर्देश
काउंटिंग हॉल में मतगणना कर्मियों के बैठने, आरओ टेबल, कंप्यूटर सिस्टम सेटअप, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, लाइट, पंखे, स्ट्रांग रूम से हॉल तक पहुंचने वाले मार्ग में की गई बैरिकेडिंग का मुआयना किया।
वहां की व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों को प्रत्याशियों के बैठने, मीडिया सेंटर, हेल्प डेस्क, मेडिकल डेस्क, दीदी किचन समेत अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के ऑब्जर्वर रूम, डीईओ रूम व मीडिया सेंटर में टेलीविजन के साथ हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगाने का निर्देश दिया।
DC ने मौके पर मौजद सिविल सर्जन को काउंटिंग सेंटर (Counting Center) में जरूरी दवाइयों के साथ 3 मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति व काउंटिंग सेंटर में 2 व काउंटिंग सेंटर के बाहर 2 एंबुलेंस की तैनाती का निर्देश दिया। साथ कहा कि मतगणना के दिन मीडिया कर्मी अपने वाहनों की पार्किंग समाहरणालय परिसर में करेंगे।