Oath ceremony will be held on 28th November: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Santosh Kumar Gangwar) से रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राजभवन में भेंट कर पद से त्यागपत्र सौंप दिया।
राज्यपाल ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर वैकल्पिक व्यवस्था के गठन तक अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहने के लिए कहा। साथ ही नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रित भी किया।
इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) एवं भाकपा (माले) के शिष्टमंडल ने राजभवन में हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखंड राज्य में सरकार गठन के लिए निर्वाचित विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा।
28 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
राज्यपाल ने हेमन्त सोरेन को झारखंड राज्य का मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया।
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान सरकार से इस्तीफा देते हुए आज हमने राज्यपाल के समक्ष नई सरकार के गठन का दावा पेश किया है। राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री का जिम्मा सौंपा।
साथ ही सरकार बनाने का न्योता भी दिया। राज्यपाल को इंडी गठबंधन (Indie Alliance) के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की सूची भी सौंपी गई। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा।
हेमंत सोरेन के साथ राजभवन पहुंचे नेताओं में कांग्रेस, राजद और वाम दल के प्रभारी मौजूद रहे।