Parliament Winter Session : अपने निर्धारित समय के अनुसार आज यानी 25 नवंबर से Parliament Winter Session यानी शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।
इस सेशन के दौरान दौरान पांच नए विधेयक पेश होंगे। वक्फ संबंधी संशोधन विधेयक यानी कुल 16 विधेयक होंगे, जिन्हें सरकार इस सत्र में पारित करवाने की तैयारी में है।
तेवर में दिख रहा विपक्ष
इस बीच पता चल रहा है कि विपक्षी पार्टियों के जिस तरह के तेवर हैं, उससे साफ है कि शीत सत्र हंगामेदार रह सकता है।
बता दें कि इससे पहले रविवार को शीत सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई थी। Congress ने Adani समूह के रिश्वत मामले में दोनों सदनों में चर्चा कराए जाने की मांग की। ठीक उसने ऐसा ही सोमवार को किया।
मणिपुर पर जवाब दे सरकार
मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) मामले में भी विपक्ष सरकार से जवाब चाहता है. हालांकि, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने साफ किया कि सरकार सभी मुद्दों पर नियमों के लिए चर्चा के लिए तैयार है. चर्चा वाले मुद्दों का फैसला संसद की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी करेगी।
सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, विपक्ष अडानी समेत मणिपुर, उत्तर भारत में Pollution और ट्रेन हादसों पर चर्चा करना चाहता है। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने एयर पॉल्यूशन पर चर्चा के लिए शून्यकाल के लिए नोटिस दिया है।