Model code of conduct ended : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) अब समाप्त हो गई है।
चुनाव आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके साथ ही अब रुके हुए विकास कार्यों और नई योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है।
आदेश में कहा गया है कि चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, इसलिए आदर्श आचार संहिता हटाई जा रही है।
28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह
झारखंड में चुनाव दो चरणों में संपन्न हुआ था। 13 और 20 नवंबर को मतदान हुए और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए गए।
इसके बाद, इंडिया गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को आयोजित होगा।