PLFI Militants Kill Two Villagers: विधानसभा चुनाव खत्म होते नक्सलियों (Naxalites) ने उत्पात शुरू कर दिया है।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र में PLFI उग्रवादियों (PLFI Militants) ने रविवार देर रात दो लोगों को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया।
मृतक की पहचान रवि तांती और घनसा टोपनो के रूप में की गई है। रवि तांती गुदड़ी के गिरू का रहने वाला था, जबकि घनसा टोपनो खूंटी का रहने वाला था।
घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह चक्रधरपुर के SDPO नलिन कुमार मरांडी, इंस्पेक्टर महानंद सुरीन, गुदड़ी थाना प्रभारी महवा मिंज व गोइलकेरा थाना प्रभारी कमलेश राय भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
नकाबपोश स्थिति में पहुंचे उग्रवादी
जानकारी के अनुसार, रवि तांती और घनसा टोपनो रविवार रात को गिरू में घर पर सो रहे थे। इसी दौरान करीब 10 हथियारबंद नकाबपोश PLFI उग्रवादी उनके घर के बाहर पहुंचे।
उग्रवादियों ने पहले घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही घर में सो रहे रवि तांती, घनसा टोपनो, रवि के पिता विनोद तांती और रवि के चचेरे भाई बिरसा पान को उग्रवादियों ने दबोच लिया। किसी तरह बिरसा पान और विनोद तांती उग्रवादियों की पकड़ से भाग निकले।
उग्रवादियों ने रवि तांती और घनसा टोपनो की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की और उसके बाद दोनों की कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियार से हत्या कर दी।
बालू उठाव बंद करने की चेतावनी
पुलिस को आशंका है की इस हत्याकांड के पीछे PLFI उ ग्रवादियों का हाथ है। पुलिस को घटनास्थल से एक नक्सली पोस्टर (Naxalite poster) मिला है, जिसमें PLFI उग्रवादियों ने गुदड़ी के पीडिंग से लेकर गोइलकेरा के सेरेंगदा तक बालू उठाव बंद नहीं करने पर ड्राइवर की लाश गिराने की बात लिखी गई है।
उग्रवादियों द्वारा ग्रामीणों, जिला परिषद सदस्य और मुखिया को धमकी दी गई है और अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने की बात लिखी है।