Hemant’s New Government: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार बन रही सरकार से यहां के युवाओं की उम्मीद बढ़ गई हैं।
सरकार विभिन्न पदों पर बहाली को प्राथमिकता देगी। जानकारी के अनुसार, सिर्फ JPSC में लंबित लगभग 1700 नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।
आयोग को सबसे पहले 11वीं से 13वीं सिविल सेवा (11th to 13th Civil Services) की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करना है।
जून 2024 में मुख्य परीक्षा संपन्न होने के बाद से रिजल्ट लंबित है। रिजल्ट जारी होने के बाद इंटरव्यू की तिथि का निर्धारण करना होगा।
जेपीएससी में लंबित परीक्षाएं
परीक्षा–पद
11वीं सिविल सेवा परीक्षा–342
सीडीपीओ–64
सिविल जज जूनियर–138
फॉरेस्ट रेंज अफसर–170
फॉरेस्ट असिस्टेंट रेंज अफसर–78
विश्वविद्यालय अधिकारी –24
फूड एनालिस्ट–02
मेडिकल अफसर–256
फूड सेफ्टी अफसर–56
डेयरी डायरेक्टर–01
उच्च शिक्षा निदेशक–01
प्लस टू प्राचार्य–39
जिला डेंटल डॉक्टर–12
यूनानी मेडिकल अफसर–78
होम्योपैथिक डॉक्टर–137
आयुर्वेदिक डॉक्टर–207
मेडिकल कॉलेज शिक्षक–44
सीनियर डेंटल डॉक्टर–20
डेंटल डॉक्टर–23