सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

News Update
2 Min Read

Dead body of young man found On Roadside: लातेहार जिले के सदर थानांतर्गत दुड़ंगी गांव के पास आज मंगलवार की सुबह सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव (Dead Body) बरामद किया गया।

मृत युवक की पहचान लातेहार के चाणक्य नगरी निवासी राम लोहरा के रूप में हुई है। मृत युवक के सिर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं।

जिसे देखते हुए परिजनों ने हत्या (Murder) की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

सड़क के किनारे पड़ा था शव

मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दुड़ंगी गांव के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।

युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। अस्पताल में ही कुछ लोगों ने युवक की पहचान की। इसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृत युवक की पत्नी और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

शादी समारोह में गया था युवक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक पत्नी के साथ लातेहार से बाहर एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, लेकिन रात में वह शादी समारोह से अचानक कहीं चला गया। मंगलवार को परिजनों को सूचना मिली कि उसका शव अस्पताल में पड़ा हुआ है।

Share This Article