Vivo Launched Vivo S20 And S20 Pro: Vivo ने चीन में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिया है। Vivo S20 और S20 Pro (Vivo S20 and S20 Pro) कंपनी के नए फोन्स हैं और इन्हें Vivo S19 सीरीज के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर पेश किया गया है।
Vivo S20 और Vivo S20 Pro में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, डुअल-सिम सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यहां हम आपको नए Vivo S20 और Vivo S20 Pro स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे मे बता रहे हैं।
Vivo S20 के 8 GB रैम व 256 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,299 युआन (करीब 27,000 रुपये) है। वहीं 16 GB रैम व 512 GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल का दाम 2,999 युआन (करीब 35,000 रुपये) रखा गया है।
Vivo S20 Pro के 12 GB रैम व 256 GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,399 युआन है। हैंडसेट को 16 GB रैम व 256 GB स्टोरेज और 16 GB रैम व 512 GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। दोनों फोन्स के प्री-ऑर्डर चीन में शुरु हो गए हैं।
Vivo S20 सीरीज के दोनों मॉडल्स में 6.67 इंच (1260 x 2800 पिक्सल) 1.5K AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है। बेस मॉडल में फ्लैट डिस्प्ले दी गई है जबकि प्रो वेरियंट क्वाड-कर्व्ड पैनल के साथ आता है। दोनों फोन्स को ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड OriginOS 5 के साथ लॉन्च किया गया है।
12GB तक इनबिल्ट स्टोरेज
Vivo S20 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 16GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Vivo S20 Pro स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन में Arm’s Immortalis-G720 GPU भी है। डिवाइस में 16GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज (Inbuilt Storage) दी गई है।
Vivo S20 को पावर देने के लिए 6500mAh बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Device का डाइमेंशन 160.35×74.18×7.19mm और वजन 186 ग्राम है।
वहीं Vivo S20 Pro में 5500mAh बड़ी बैटरी मिलती है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। S20 Pro का डाइमेंशन 160.56×75.02×7.43mm और वजन 193 ग्राम है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo S20 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल OV50E प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Vivo S20 Pro में 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप है जो OIS सपोर्ट करता है। Device में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 टेलिफोटो सेंसर (Telephoto Sensor) दिया गया है।
Vivo S20 और Vivo S20 Pro में डुअल-सिम सपोर्ट करते है। इन डिवाइसेज में IP64 स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ऑरा लाइट दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, NFC और ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।