Ranchi Police recovered Vijay Oraon safely: रांची के नामकुम स्थित खरसीदाग ओपी पुलिस ने अपहृत विजय उरांव (Vijay Oraon) को कार के साथ सकुशल बरामद करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में संजय कुमार महतो, सूरज कुमार,अभिराम महतो, अर्पित शर्मा और अजय कुमार महतो शामिल है। इनके पास से दो पीस लोहे का रॉड, एक बांस का डंडा, 32 फीट लंबा रस्सी, एक कुल्हाड़ी और पांच पीस मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
विजय लाल उरांव को वाहन के अन्दर पाया गया
ग्रामीण SP सुमित अग्रवाल (SP Sumit Aggarwal) ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि गत 27 नवंबर को धुर्वा थाना निवासी अपहृत की पत्नी मुन्दरी टोप्पो ने लिखित आवेदन दिया था कि अज्ञात अपराधियों ने उनके पति विजय लाल उरांव को वैगनआर कार सहित अपहरण कर लिया है और पांच लाख रुपये फिरौती मांग रहे है।
SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज करते हुए DSP मुख्यालय-1 के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
SP ने बताया कि छापेमारी टीम (Raid Team) के जरिये त्वरित कार्रवाई करते हुए सिठियो ब्रिज रिंग रोड धुर्वा के पास एक सुमो गाड़ी नंबर (JH-10-AD-6262) को घेरकर जांच किया गया तो वाहन के अन्दर से अपहरण करने वाले पांच आरोपितों सहित अपहृत विजय लाल उरांव को वाहन के अन्दर पाया गया। छापेमारी टीम ने पांचों अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद किया।