कोडरमा पशु तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

News Update
1 Min Read

Koderma Animal Trafficking: गौवंशीय पशु तस्करी (Cattle Smuggling) के खिलाफ वाहन जांच के क्रम में कोडरमा जयनगर मुख्य मार्ग स्थित कट्ठाडीह पुल के पास एक 407 वाहन को रोक कर जांच करने पर 15 मवेशी बरामद किये गये हैं।

इनमें आठ गाय, चार बछड़ा एवं तीन बाछी शामिल हैं। साथ ही पशु के तस्करी (Animal Smuggling) को लेकर जा रहे तीन आरोपियों मोहन यादव, रमेश यादव और गौरख यादव शामिल है।

इस संबंध में जयनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सभी मवेशी को अवैध रुप से ले जाया जा रहा था। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह (Anudeep Singh) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

Share This Article