Gas Cylinder Price Increase : नए महीने की शुरुआत के साथ ही लोगों को महंगाई का झटका लग गया है। दरअसल इंडियन ऑयल (IOCL) से मिली जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर 2024 यानी आज से 19 किलो वाले LPG सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमत एक बार फिर से बढ़ गई है।
प्रति सिलेंडर में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। गौरतलब है कि केवल कमर्शियल (Commercial) गैस सिलेंडर की कीमतों में ही बढ़ोतरी हुई है रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
जानिए महानगरों में गैस सिलेंडर की कीमत
19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की राजधानी Delhi में अब कीमत 1818.50 रुपये उपभोक्ताओं को चुकानी होगी।
बताते चलें नवंबर के महीने में भी इस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले 1 अक्टूबर को यह सिलेंडर 1740 रुपये का दिया जा रहा था।
गौरतलब है कि यह बढ़ोतरी लगातार 5वें महीने देखने को मिल रही है। इससे पहले भी लगातार कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत
बताते चलें घर की रसोई में उपयोग में आने वाली LPG यानी 14.2 किलो के सिलेंडरों की कीमत वही है, जो नवंबर में थी।
दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत वर्तमान में 803.00 रुपये है।
कोलकाता में यह 829.00 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में इसकी कीमत 802.50 रुपये जबकि चेन्नई में यह 818.50 रुपये में उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो रहा है।