Railway Notice : राजधानी Ranchi के तुपुदाना (Tupudana) क्षेत्र में स्थित पिठिया टोली के निवासियों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है।
दरअसल रेलवे (Railway) प्रशासन ने इस इलाके में बसे लोगों को रेलवे की जमीन खाली करने का Notice जारी किया है।
पिछले 50 वर्षों से यहां रह रहे ग्रामीण अब इस नोटिस से चिंतित हैं और अपने घर बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से इस जमीन पर रह रहे हैं और अब अचानक से बेघर होना उनके लिए बड़ी परेशानी का कारण बनेगा।
उन्होंने रेलवे प्रशासन से अपील की है कि उन्हें यहां बने रहने दिया जाए या फिर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
ग्रामीणों ने विधायक नवीन जायसवाल को सौंपा ज्ञापन
नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों ने आपस में बैठक की और भारतीय जनता पार्टी हटिया मंडल के अध्यक्ष राम मनोज साहू के नेतृत्व में विधायक Naveen Jaiswal से मुलाकात की।
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वे दशकों से यहां अपने घर बनाकर रह रहे हैं। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इलाके में सड़क, बिजली और नाली जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं।
विधायक नवीन जायसवाल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेकर रेलवे के DRM (डिविजनल रेलवे मैनेजर) से चर्चा करेंगे।
उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनका घर बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।