Intermediate Exam 2025 Form: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 (Intermediate Exam 2025) के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। 3 दिसंबर 2024 से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2024 है।
किसी कारणवश अंतिम तिथि तक फार्म न भरने वाले छात्र-छात्राएं 18 से 24 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।
विलंब शुल्क वाले आवेदन को 27 दिसंबर तक सत्यापित करेंगे
जैक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिला शिक्षा पदाधिकारी बिना विलंब शुल्क वाले आवेदन को 19 दिसंबर तक और विलंब शुल्क वाले आवेदन को 27 दिसंबर तक सत्यापित करेंगे।
बताते चलें परीक्षा फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। आवेदन जमा करने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट (www.jac.jharkhand.gov.in/jac) पर जानकारी उपलब्ध है।
स्कूल और कॉलेज को जैक द्वारा प्रदान किए गए User ID और Password के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। परीक्षा शुल्क और अन्य जानकारी website पर उपलब्ध है।