Ranchi Sadar Hospital: मरीजों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए रांची सदर अस्पताल (Ranchi Sadar Hospital) में लगातार बेहतर करने का प्रयास जारी है।
इस कड़ी में अस्पताल में गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) को इलाज में परेशानी न हो, इसके लिए अब 40 अतिरिक्त बेड बढ़ाने की तैयारी है।
ट्रेंड स्टाफ की बढ़ेगी संख्या
सिविल सर्जन (Civil Surgeon) ने बताया कि बड़ी संख्या में महिलाएं सदर में प्रसव के लिए पहुंचतीं हैं। इसके अलावा अन्य स्त्री एवं प्रसूति रोग की समस्याओं के साथ इलाज के लिए आती है। कई बार बेड नहीं मिल पाता।
इस समस्या को देखते हुए 40 बेड बढ़ाए जाने हैं, ताकि किसी को बेड की कमी के कारण इलाज से वंचित नहीं रहना पड़े। 40 बेड बढ़ाने के साथ एक अतिरिक्त यूनिट भी तैयार हो जाएगा। बेड के साथ महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए ट्रेंड स्टाफ की संख्या भी बढ़ाई जानी है। इस दिशा में काम किया जा रहा है। जल्द ही इस व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा।
रोजाना लगभग 40 महिलाओं का प्रसव
सदर अस्पताल में गर्भवती जब प्रसव के लिए आती हैं, तब OT के बाहर वेटिंग के लिए भी बेड नहीं मिल पाता। उन्हें यूनिट के बाहर बरामदे और वेटिंग एरिया में लगी कुर्सियों पर इंतजार करना पड़ता है।
सदर में औसतन 40 महिलाओं का प्रसव कराया जाता है। प्रसव के बाद भी मॉनिटरिंग के लिए बेड की संख्या कई बार कम पड़ जाती है। ऐसे में महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए यहां भी 10 से 15 बेड बढ़ाए जाएंगे।
आईसीयू का भी किया जाएगा इंतजाम
सदर अस्पताल में ICU की कमी के कारण कई बार क्रिटिकल मामलों (Critical Matters) में गर्भवती महिलाओं को सदर से RIMS रेफर कर दिया जाता है।
ऐसा न करना पड़े, इसलिए महिलाओं के लिए ICU और ट्रेंड स्टाफ की भी व्यवस्था की जाएगी। जल्द ही जल्द ICU की व्यवस्था कर दी जाएगी, ताकि देर रात आने वाली गंभीर अवस्था में गर्भवती महिलाओं को रेफर न करना पड़े।