Babulal Marandi On Hemant Sarkar: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हेमंत सरकार पर ट्रेजरी से निकाले गए 2,812 करोड़ की अग्रिम निकासी का हिसाब (Advance Withdrawal Account) नहीं मिले पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि विकास के लिए जो पैसे निर्धारित हैं, उन्हें सरकार और उनके मुलाजिमों की तिजोरी में डालने की साजिश रच रही है।
जनता के पैसे का देना होगा हिसाब
बाबूलाल का कहना है कि जब इस फंड (Fund) का हिसाब मांगा गया, तो सरकार चुप्पी साधे बैठी है। भ्रष्टाचार इतना बढ़ चुका है कि एक विभाग का पैसा दूसरे विभाग वाले निकाल कर हजम कर रहे हैं और जवाब तक नहीं मिलता।
विकास का पैसा विकास में लगाइए, ना कि अपनी तिजोरी का वजन बढ़ाइए। सरकार को जनता के पैसे का हिसाब देना होगा। इसका सही इस्तेमाल सुनिश्चित करना होगा।