RBI’s Three-Day MPC Meeting: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय द्विमासिक समीक्षा बैठक (Three Day bi-Monthly Review Meeting) 4 से लेकर 6 दिसंबर तक चलेगी।
बैठक के बाद निर्णय की घोषणा छह दिसंबर को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) करेंगे। इस बार भी MPC की समीक्षा बैठक में नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम है।
MPC की बैठक 4-6 दिसंबर को होने वाली है
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) की अध्यक्षता में छह सदस्यीय MPC की बैठक 4-6 दिसंबर को होने वाली है।
विशेषज्ञों का कहना है कि RBI MPC समीक्षा बैठक (RBI MPC Review Meeting) में नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट को एक बार फिर अपरिवर्तित रख सकता है। केंद्रीय बैंक के पास इस बार बहुत कम विकल्प होंगे, क्योंकि खुदरा मुद्रास्फीति छह फीसदी से ऊपर है। रिजर्व बैंक ने फरवरी, 2023 से नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है।