LIC’s Giant leap: घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में सोमवार से शुक्रवार के कारोबारी सप्ताह के दौरान हुई खरीद-बिक्री के कारण देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों (Top 10 Most Valued Companies) में से 9 कपनियों के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 2,29,589.86 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।
इस दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। टॉप 10 की एक कंपनी इंफोसिस के मार्केट कैप में 18,477.50 करोड़ रुपये की कमी हो गई।
टॉप 10 में शामिल कंपनियों के Market Cap की ये स्थिति तब हुई, जब पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान BSE का सेंसेक्स 685.68 अंक यानी 0.86 प्रतिशत और NSE का निफ्टी 223.85 अंक यानी 0.93 प्रतिशत मजबूत हो गया।
सोमवार से शुक्रवार के बीच हुए कारोबार के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 60,656.72 करोड़ रुपये बढ़ कर 6,23,202.02 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
इसी तरह HDFC बैंक का मार्केट कैप 35,860.79 करोड़ रुपये बढ़ कर 13,73,932.11 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप 35,860.79 करोड़ रुपये बढ़ कर 17,48,991.51 करोड़ रुपये के स्तर तक, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 32,657.06 करोड़ रुपये बढ़ कर 9,26,725.90 करोड़ रुपये के स्तर तक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैप 20,482 करोड़ रुपये बढ़ कर 7,48,775.62 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया।
इसी तरह ICICI बैंक का मार्केट कैप 15,858.02 करोड़ रुपये उछल कर 9,17,724.24 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 11,947.67 करोड़ रुपये बढ़ कर 5,86,516.72 करोड़ रुपये के स्तर तक, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 10,058.28 करोड़ रुपये बढ़ कर 15,46,207.79 करोड़ रुपये के स्तर तक और आईटीसी का मार्केट कैप 2,555.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,96,828.28 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया।
मार्केट कैप के मामले में नुकसान का सामना
इस सप्ताह टॉप 10 भारतीय कंपनीयों में से सिर्फ एक कंपनी इंफोसिस को ही मार्केट कैप के मामले (Market Cap Issues) में नुकसान का सामना करना पड़ा।
इंफोसिस (Infosys) का मार्केट कैप सोमवार से शुक्रवार तक हुए कारोबार के दौरान 18,477.50 करोड़ रुपये घट कर 7,71,674.33 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 17,48,991.51 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के साथ देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी रही।
इसके बाद TCS (कुल मार्केट कैप 15,46,207.79 करोड़ रुपये), HDFC बैंक (कुल मार्केट कैप 13,73,932.11 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (कुल मार्केट कैप 9,26,725.90 करोड़ रुपये), ICICI बैंक (कुल मार्केट कैप 9,17,724.24 करोड़ रुपये), इंफोसिस (कुल मार्केट कैप 7,71,674.33 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कुल मार्केट कैप 7,48,775.62 करोड़ रुपये), LIC (कुल मार्केट कैप 6,23,202.02 करोड़ रुपये), ITC (कुल मार्केट कैप 5,96,828.28 करोड़ रुपये), और हिंदुस्तान यूनिलीवर (कुल मार्केट कैप 5,86,516.72 करोड़ रुपये) के नाम सबसे मूल्यवान टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट में दूसरे से दसवें स्थान पर बने रहे।