Maharashtra CM Announcement : महाराष्ट्र (Maharashtra) के कार्यवाहक मुख्यमंत्री Eknath Shinde ने रविवार को कहा कि राज्य के नए Chief Minister के नाम की घोषणा सोमवार को की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा यह BJP तय करेगी, जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसे मेरा पूरा समर्थन रहेगा।
शिंदे ने महायुति में सहयोगियों के बीच मतभेद से इनकार किया। सतारा में पैतृक गांव दारे में मीडिया से बातचीत करते हुए शिंदे ने कहा कि सभी निर्णय महायुति के तीनों सहयोगियों द्वारा आम सहमति से लिए जाएंगे।
शिंदे ने कहा कि सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में नाम की घोषणा हो जाएगी।
ज्ञात हो कि शिंदे ने पिछले सप्ताह कहा था कि Shivsena महाराष्ट्र के अगले CM के नाम के लिए PM Narendra Modi और केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah के फैसले का समर्थन करेगी।
महायुति सरकार का शपथ ग्रहण पांच दिसंबर की शाम आजाद मैदान में होगा।