Awadh Ojha Join AAP : UPSC की तैयारी कराने के लिए देशभर में मशहूर शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा (Awadh Ojha) ने अब राजनीति में अपना कदम रख दिया है।
आज 2 दिसंबर को उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ग्रहण की।
Delhi में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘AAP’ के प्रमुख Arvind Kejriwal और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली।
शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाना होगी प्राथमिकता
पार्टी में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है। यदि मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं निश्चित रूप से शिक्षा को चुनूंगा।”
ओझा ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा क्षेत्र (Education Field) में सुधार लाना और इसे आम जनता तक सुलभ बनाना होगा।
विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं अवध ओझा
गौरतलब है कि Delhi Assembly Election अब नजदीक हैं, और अटकलें लगाई जा रही हैं कि अवध ओझा दिल्ली में ‘आप’ के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
उनकी लोकप्रियता और शिक्षा के प्रति समर्पण पार्टी को चुनावी लाभ पहुंचा सकता है।