Question Paper Leak In Bihar : क्वेश्चन पेपर लीक (Question Paper Leak) होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) का एग्जाम रद्द (Exam Canceled) कर दिया गया है।
रविवार को ही यह परीक्षा होनी थी। परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा जल्द होगी। इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
4500 पदों के लिए होनी थी परीक्षा
गौरतलब है कि पटना के 12 परीक्षा केंद्रों में 4500 पदों पर CHO की नियुक्ति (Appointment of CHO) के लिए ऑनलाइन परीक्षा होनी थी। परीक्षा के पूर्व CHO की परीक्षा से संबंधित Audio और Whatsapp Chat वायरल हुआ।
इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर जांच करने की बात कही थी। पत्र पर संज्ञान लेते हुए रविवार को पुलिस ने परीक्षा केंद्रों में छापेमारी की और 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।