Ojha Sir may get Ticket in Delhi Assembly elections: UPSC की पढ़ाई कराने वाले ओझा सर (Ojha Sir) ने आम आदमी पार्टी जॉइन की सदस्यता ले ली है।
पार्टी के नेशनल कन्वेनर अरविंद केजरीवाल और सीनियर पार्टी लीडर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने उन्हें पार्टी में शामिल किया। माना जा रहा है कि वह दिल्ली में आगामी चुनाव में आप के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं इस मौके पर ओझा सर ने कहा कि शिक्षा वो दूध है, जो पियेगा वो दहाड़ेगा। वो पिछले 22 सालों से छात्रों को कोचिंग दे रहे हैं।
मां के मना करने पर वह कैसरगंज से चुनाव नहीं लड़े
उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स की गिनती लाखों में है। अब फरवरी 2025 में होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में ओझा सर AAP के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
पहले BJP फिर कांग्रेस से टिकट मांग चुके हैं। अगस्त 2024 में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अवध ओझा ने बताया था कि वह पिछले लोकसभा चुनावों में BJP के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे।
उन्होंने पार्टी से प्रयागराज सीट (Prayagraj Seat) का टिकट मांगा था, लेकिन नहीं मिला। BJP ने उन्हें कैसरगंज से लड़ने के लिए कहा, लेकिन उन्हें प्रयागराज से ही लड़ना था।
उन्होंने बताया कि अपनी मां के मना करने पर वह कैसरगंज से चुनाव नहीं लड़े। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से अमेठी सीट पर लड़ने के लिए टिकट मांगा। शुरुआत में पार्टी इसके लिए तैयार थी लेकिन बाद में किशोरीलाल शर्मा को इस सीट से टिकट मिल गया। जो वह जीत भी गए थे।