Protest in Jharkhand on Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में सनातनियों पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को गायत्री मंदिर सुदना से साहित्य समाज चौक और राजेंद्र प्रसाद चौक होते हुए कचहरी परिसर तक सर्व सनातन समाज ने जन आक्रोश रैली (Jan Aakrosh Rally) निकाली।
रैली में लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करो आदि नारों से आक्रोश एवं गुस्सा व्यक्त किया।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघ चालक गोपाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो। उन्होंने कहा कि इस्लामी कट्टरपंथियों के जरिए अल्पसंख्यक हिंदुओं के मठ, मंदिरों, गुरुद्वारों को खंडित कर एवं महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है।
सनातनी एवं अन्य संगठनों के लोगों थे उपस्थित
बांग्लादेशी हिंदुओं (Bangladeshi Hindus) की लोकतांत्रिक पद्धति से उठाई गई आवाज को दबाने के लिए उन पर अन्यायपूर्ण अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है। सभी इस्लामिक देश एवं मानवाधिकार संगठन इस बिंदु पर मौन है, जो प्रश्न चिह्न खड़ा करता है।
इस मौके पर जिला संघ चालक दिनेश कश्यप, पांकी विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता, डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, विभाग कार्यवाह सत्येंद्र, जिला कार्यावाह अमितेशवर दयाल, प्रथम मेयर अरुणा शंकर, भारत विकास परिषद के सत्येंद्र तिवारी, इस्कॉन के अरविंद सिंह, गायत्री शक्तिपीठ के अंबिका सिंह, विजयानंद पाठक, अमित तिवारी, परशुराम ओझा, धर्मेंद्र उपाध्याय, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स से इंद्रजीत सिंह डिंपल सहित बड़ी संख्या में सनातनी एवं अन्य संगठनों के लोगों उपस्थित थे।