Jharkhand Police Service: झारखंड पुलिस सेवा के 41 DSP को MACP योजना (MACP Scheme) का लाभ मिला है। अब इन्हें लेवल 10 के तहत वेतन मिलेगा।
इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि झारखंड पुलिस सेवा (Jharkhand Police Service) के द्वितीय बैच के पदाधिकारी को MACP योजना का लाभ उनके संबंध में दायर PAIL और अन्य याचिका के क्रम में CBI केस को लेकर फलाफल से प्रभावित होगी।
इसके अलावा जारी अधिसूचना में यह भी किया गया है कि जिन 41 DSP को MACP Scheme का लाभ दिया गया है, उनके संबंध में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर MACP योजना का लाभ रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें भुगतान की गई राशि की प्रतिपूर्ति कर ली जाएगी।
इन लोगो को मिला वेतन लाभ
वेतन लाभ (Salary Benefits) पाने वाले अधिकारियों में शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, मजरूल होदा, अविनाश कुमार, विनोद कुमार महतो, शशि प्रकाश, अजय कुमार द्वितीय, सतीश चंद्र झा, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, कुमार वेंकटेश्वर रमन, संदीप कुमार गुप्ता, विकास चंद्र श्रीवास्तव, सुमित कुमार, राजा मित्रा, राजकिशोर, अजीत कुमार विमल, ज्ञान रंजन, कौशर अली, अमर पांडे, अभिषेक कुमार, संजय कुमार प्रथम, संजीव कुमार बेसरा, अजय केरकेट्टा, विनोद रवानी, जीतवाहन उरांव, अशोक कुमार सिंह प्रथम, मुजीबुर रहमान, भूपेन्द्र रावत, आनंद ज्योति मिंज, तौकीर आलम, समीर कुमार सवैया, श्रद्धा केरकेट्टा, पूनम मिंज, अमित कच्छप, संदीप भगत, प्रदीप पॉल कच्छप, प्रकाश सोय, आशीष कुमार महली, अरविंद कुमार बिन्हा और नवनीत एंथोनी हेंब्रम शामिल हैं।