Migrant laborers from Jharkhand stranded in Africa: झारखंड के 47 प्रवासी मजदूर अफ्रीका के कैमरून (Cameroon) में फंसे हुए हैं। इनमें हजारीबाग से 31, बोकारो से 13 और गिरिडीह से 2 मजदूर (laborers) शामिल हैं।
ये मजदूर पिछले चार महीने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, क्योंकि कंपनी ने उन्हें मजदूरी का भुगतान बंद कर दिया है। जिसके बाद उनके सामने खाने-पीने की भी समस्या खड़ी हो गई है।
केंद्र व राज्य सरकार से मदद की गुहार
मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी दुर्दशा जाहिर की है और केंद्र व राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने की व्यवस्था की जाए।
सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग
इस संबंध में प्रवासी मजदूरों के हितों पर काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली (Sikandar Ali) ने कहा, “यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी झारखंड के मजदूर बेहतर कमाई के लालच में विदेश जाकर फंसे हैं। इससे पहले भी कैमरून से 27 मजदूरों को काफी प्रयासों के बाद वापस लाया गया था।”
उन्होंने सरकार से ठोस कूटनीतिक पहल करने और मजदूरों की सुरक्षित वतन वापसी सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए राज्य सरकार को रोजगार के पर्याप्त साधन उपलब्ध कराने होंगे, ताकि मजदूरों को पलायन न करना पड़े।