Hemant Soren Will give 15 lakhs for Higher Education: जुनूनी छात्रों के उज्जवल भविष्य के बीच में आर्थिक समस्या कोई बाधा पैदा ना करें इसके लिए हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) ने एक बेहद शानदार पहल की है।
दरअसल छात्रों के लिए गुरुजी क्रेटिड कार्ड योजना (Guruji Credit Card Scheme) शुरू की है ताकि कभी भी उनकी उच्च शिक्षा की पढ़ाई में पैसा बाधक न बने।
बताते चलें आपको पढ़ाई के लिए सरकार 15 लाख रुपये तक का लोन देगी। जिसमें से 4 लाख रुपये तो आपको बिना किसी ब्याज के मिलेंगे। हालांकि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको राज्य का स्थानीय निवासी होना जरूरी है।
आवश्यक दस्तावेज
हेमंत सरकार द्वारा लागू गुरुजी क्रेटिड कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आपको कई दस्तावजों की जरूरत पड़ेगी। इसमें आधार कार्ड आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता डिटेल्स, मोबाइल नंबर, Email ID और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ती है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
जो भी छात्र गुरू क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं वो सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://gscc।jharkhand।gov।in/ पर जाकर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
इसके बाद आपके लिए अगली Window खुलेगी जहां आपको मांगी गयी जानकारी सही सही भरना होगा। सफलतापूर्वक आवेदन के बाद आपको योजना का लाभ मिल जाएगा।
बताते चलें इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको झारखंड के मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से 12 वीं तक की पढ़ाई होना अनिवार्य है।