BJP legislative Party Meeting: झारखंड विधानसभा चुनाव में जीतकर आए भाजपा विधायकों की कल रविवार को शाम 7:00 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पहली बैठक (Meeting) कल यानी 8 दिसंबर को होगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता Babulal Marandi करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, यह बैठक आगामी झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए बुलाई गई है। 9 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के षष्टम् सत्र में सभी नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।
गौरतलब है कि झारखंड की नई सरकार में मुख्यमंत्री Hemant Soren के नेतृत्व में 11 मंत्रियों ने शपथ ली है, और उनके विभाग भी तय किए जा चुके हैं। ऐसे में विपक्ष के रूप में भाजपा अपनी भूमिका को प्रभावी बनाने के लिए इस बैठक में विशेष चर्चा करेगी।