Pastor George Jacob Koovakad becomes Cardinal: PM मोदी (PM Modi) ने 51 वर्षीय पादरी जॉर्ज जैकब कूवाकड (George Jacob Kuvakad) को पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल बनाने पर बधाई दी।
PM मोदी ने पोस्ट में कहा, यह भारत के लिए बड़े गर्व और खुशी की बात है। उन्होंने कहा, पोप फ्रांसिस द्वारा कूवाकाड को पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाने पर प्रसन्नता हुई।
उन्होंने कहा, “महामहिम कूवाकाड ने प्रभु यीशु मसीह के प्रबल अनुयायी के रूप में अपना जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
बता दें कि प्रसिद्ध सेंट पीटर्स बेसिलिका में आयोजित कार्यक्रम में दुनिया भर के पादरियों ने भाग लिया था और विभिन्न देशों के 21 नए कार्डिनलों को शामिल किया था।
वहीं, केरल के चंगनास्सेरी आर्चडायोसिस से आने वाले कार्डिनल कूवाकड की नियुक्ति से भारतीय कार्डिनल्स की कुल संख्या छह हो गई है, इससे वेटिकन में देश का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा।
केरल से बड़ी संख्या में वेटिकन सिटी पहुंचे लोग
केरल से बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग कूवाकड के कार्डिनल की पदोन्नति (Cardinal Promotion) देखने वेटिकन सिटी पहुंचे हैं। वर्तमान में वेटिकन में रहने वाले कूवाकड पोप फ्रांसिस के अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।
तिरुवनंतपुरम में 11 अगस्त 1973 को जन्मे कूवाकड 24 जुलाई को पादरी बने और बाद में प्रतिष्ठित पोंटिफिकल एक्लेसियास्टिकल अकादमी में राजनयिक सेवा के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया।
साल 2006 में उन्होंने अल्जीरिया में अपोस्टोलिक नन्सिएचर (Apostolic Nunciature) में अपने राजनयिक करियर की शुरुआत की। उन्होंने अल्जीरिया, दक्षिण कोरिया, ईरान, कोस्टा रिका और वेनेजुएला में अपोस्टोलिक नन्सिएचर में सेवा की है। केरल की 3.2 करोड़ की आबादी में करीब 18 प्रतिशत ईसाई हैं, जिसमें कैथोलिक प्रमुख समूह हैं, जो राज्य के 50 प्रतिशत ईसाइयों का प्रतिनिधित्व करते हैं।