Theft in Jewelers Shop: गुमला जिले के घाघरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वेलर्स दुकान (Jewelers Shop) में चोरों ने शनिवार रात चोरी (Robbery) की बड़ी घटना को अंजाम दिया।
चोरों ने दुकान का शटर काटकर और ताला तोड़कर करीब 4 से 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।
सुबह मिली चोरी की जानकारी
दुकान मालिक जितेंद्र सोनी ने बताया कि शनिवार की रात 8 बजे दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। रविवार सुबह करीब 10 बजे जब दुकान खोलने पहुंचे, तो ताला टूटा हुआ और शटर कटा हुआ मिला। दुकान का सामान भी बिखरा पड़ा था। चोरी की सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।
जिसके बाद मौके पर घाघरा थाना प्रभारी और गुमला पुलिस उपाधीक्षक Suresh Prasad Yadav पहुंचे और जांच शुरू की। यादव ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रात की गश्त बढ़ाने की मांग
इधर घटना से भयभीत स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से रात की गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं से व्यापारियों और आम जनता में असुरक्षा का माहौल बन रहा है।