Sexually Abused Case: गिरिडीह जिले के गावां थाना पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर लगातार 5 सालों तक यौन शोषण (Sexual Exploitation) करने के आरोप में गावां के गदर गांव निवासी स्व. कलीमुद्दीन के 27 वर्षीय पुत्र मो. शहनवाज आलम को गिरफ्तार किया है।
युवती के बयान पर गावां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गावां थाना को दिए आवेदन में युवती ने कहा है कि शहनवाज आलम से उसका पिछले 5 साल से प्रेम प्रसंग (Love Affair) चल रहा था।
लेकिन वह जब भी शादी की बात कहती थी, तो युवक कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था। इस दौरान कई बार युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाया।
5 माह पहले भी गावां बुलाकर उसे गावां पुल के नीचे ले गया और शारीरिक संबंध बनाया। इसकी जानकारी गांव समाज के लोगों को मिली तो समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ दोनों के परिवार वालों को बुलाकर बैठक की गई।
कोर्ट मैरिज के लिए सहमति के बावजूद नहीं पहुंचा युवक
समाज की बैठक में कहा गया कि दोनों एक ही जात -धर्म के हैं इसलिए कोई दिक्कत नहीं है। 2 नवम्बर को दोनों पक्षों में कोर्ट मैरिज करने पर सहमति बनी।
लेकिन 2 नवम्बर को युवक शादी से इनकार करते हुए कोर्ट नहीं पहुंचा। जिसके बाद पीड़िता ने गावां थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। गावां थाना के ASI पिंकू सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर कांड संख्या 122/2024 के तहत मामला दर्ज करते हुए शाहनवाज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।