Bomb Blasts in Madhupur : देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र में कल रविवार की देर रात अलग-अलग तीन जगहों पर अचानक बम ब्लास्ट (Bomb Blasts) हुए।
इन बम (Bomb) के धमाकों से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।अपराधियों ने लखना मोहल्ला और पोखरिया डोमागढ़ा में बम विस्फोट कर दहशत फैलाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने कुल चार बम फेंके, जिनमें से एक बम नहीं फटा। पुलिस ने इसे बरामद कर लिया है। घटनास्थल से सुतली और लोहे के टुकड़ों से भरे बम के अवशेष भी बरामद किए गए हैं।
नर्सिंग होम की दीवार पर फेंका बम
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने लखना मोहल्ला स्थित परवीन नर्सिंग होम की दीवार पर बम फेंका। जिससे तेज धमाके के साथ दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
घर के पास बम फेंका
पहले धमाके के बाद अपराधियों ने कुछ ही दूरी पर नौशाद अंसारी के घर के पास दूसरा बम फेंका। नौशाद के घर के गेट के पास हुए इस धमाके से आसपास के लोग भयभीत हो गए।
तीसरा धमाका भी घर के पास बाहर
इसके बाद अपराधी पोखरिया डोमागढ़ा पहुंचे और नीलू देवी (Neelu Devi) के घर के पास बम ब्लास्ट किया। लगातार तीन धमाकों की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।