Deadbody Found in Hindpidi : राजधानी Ranchi के हिंदपीढ़ी (Hindpidi) में मोजाहिद नगर लकड़ी पुल के पास नाले से आज मंगलवार की सुबह एक युवत का शव (Dead Body) बरामद किया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
युवक की पहचान हिंदपीढ़ी के निजाम नगर निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
कोतवाली DSP प्रकाश सोय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही तस्वीर साफ हो पाएगी। पुलिस मृतक के परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
5 दिनों से घर नहीं आया था युवक
इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि रिजवान पिछले 5 दिनों से घर नहीं आया था। वह लकड़ी पुल के पास ही रहता था। वह छोटी-मोटी नौकरियां करता था, कभी ड्राइवर का काम करता तो कभी बिजली मिस्त्री का। इसी से वह अपना गुजारा करता था।