Violent clash over Land dispute: चान्हो थानांतर्गत (Chanho Police Station) सिटी गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद (Land dispute) में हुई झड़प के बाद सोमवार को राजेश कुमार शाही उर्फ पप्पू की पत्नी मिनी कुमारी ने छह नामजद और लगभग 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
चोटिल हुए थाना प्रभारी
दर्ज प्राथमिक्की के अनुसार सामूहिक भीड़ द्वारा घर में तोड़फोड़ करने और संपति का नुकसान करने का आरोप लगाया है।
बताते चलें इसी मामले में रविवार को चोटिल हुए थाना प्रभारी ने भी 15 नामजद और लगभग 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
इससे पहले गांव निवासी बसंत भगत के भाई रामजीत भगत ने पिपराटोली निवासी पप्पू शाही और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।