Trains Cancel : राजधानी के लोगों को जल्द ही सिरमटोली फ्लाईओवर (Siramtoli Flyover) का तोहफा मिलने वाला है। इसके निर्माण का कार्य अंतिम रूप ले रहा है।
रांची रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन के ऊपर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। एजेंसी ने निर्माण को लेकर पहले भी रेलवे से ब्लॉक मांगा था।
अब दूसरे चरण में एक बार फिर रेलवे ने ब्लॉक के लिए अनुमति दी है। रांची रेल मंडल के अनुसार, चार लेन वाले सिरमटोली सड़क सह रेल ऊपरी पूल निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा।
इस दौरान Ranchi से होकर चलने वाली करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें (Trains) प्रभावित रहेंगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द…
18612 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस कब तक रह रहेगी 15, 21 व 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
18611 रांची-वाराणसी एक्सप्रेस 16, 20 व 21 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
18312 वाराणसी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 23 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
18311 विशाखापत्तनम वाराणसी एक्सप्रेस 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 16 व 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
08196/08195 हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू 16 व 19 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
08607/08608 हटिया-सांकी-हटिया मेमू 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया मेमू 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
18036/18035 हटिया-खडगपुर-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
08696/08695 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू 16 और 18 से 22 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी।