Transaction Matters: झारखंड में एक केस में ED को मैनेज करने के लिए रुपए के लेनदेन मामले (Transaction Matters) की जांच अब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के जिम्मे में चला गया है।
बता दें कि पंडरा OP में जगन्नाथपुर हेसाग निवासी संजीव कुमार पांडेय (Sanjeev Kumar Pandey) ने वकील सुजीत कुमार पर ED अफसरों को मैनेज करने के नाम पर 6 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाते हुए बीते 6 अक्टूबर को FIR दर्ज कराई थी।
ED ने भी कोर्ट में दाखिल की है याचिका
बता दें कि इस केस की जांच पंडरा OP के SI शंकर टोप्पो कर रहे थे। ACB ने इस मामले से संबंधित सभी दस्तावेज पंडरा OP से ले लिया है। ED भी इसी केस में नया ECIR दर्ज कर अनुसंधान कर रहा है।
ED ने हाईकोर्ट में भी याचिका दाखिल की है और मामले को CBI को सौंपने का आग्रह किया है। हाईकोर्ट ने पंडरा ओपी, सुखदेवनगर थाना, जगन्नाथपुर थाना, नामकुम थाना, मोरहाबादी TOP, अनगड़ा थाना और देवघर थाना के 4 से 17 अक्टूबर तक के CCTV फुटेज को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है।