Nitish Kumar inaugurated Patna Collectorate : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को पटना समाहरणालय के नवनिर्मित भवन का उदघाटन किया।
इस भवन के उद्घाटन के बाद 35 से अधिक कार्यालयों का काम एक ही छत के नीचे होगा। नवनिर्मित परिसर के एक हिस्से में मुख्य प्रवेश द्वार के समीप, पटना समाहरणालय के पुराने भवन के अंश (सात खंभों) को लोहे के फ्रेम में संरक्षित किया गया है, जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाहरणालय भवन (Collectorate Building) के पुराने हिस्से को काफी बेहतर ढंग से संजोया गया है। उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने समाहरणालय परिसर एवं बेसमेंट का मुआयना किया।
समाहरणालय भवन के भूतल की दीवार पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की उक्तियों को उत्कीर्ण कराया गया है, जिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे बापू की बात नई पीढ़ी तक पहुंचेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा…
समाहरणालय भवन के पांचवें तल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह (Chandrashekhar Singh) के नए कार्यालय कक्ष में पहुंचकर उन्हें कुर्सी पर बैठाया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “अब आप सभी इस नवनिर्मित समाहरणालय भवन के अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर लोगों की समस्याओं का निष्पादन करें।
इसके बन जाने से लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी। एक ही जगह प्रशासनिक कार्य निष्पादित होने से लोगों को भागदौड़ से निजात मिलेगी।”
मुख्यमंत्री ने समाहरणालय भवन के पांचवें तल पर स्थित मुख्य सभागार में समीक्षात्मक बैठक की। नए समाहरणालय भवन के निर्माण में अहम योगदान देने वाले पटना के जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों, कर्मियों को मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह का समाहरणालय भवन देश में कहीं नहीं है। इसका रखरखाव ठीक ढंग से हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें।
उन्होंने कहा, “समाहरणालय भवन में सौर ऊर्जा सिस्टम होने से काफी फायदा होगा, इससे बिजली की बचत होगी।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2020 में पटना समाहरणालय भवन का शिलान्यास किया था। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने 186 करोड़ 42 लाख रुपए से भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की थी।
नए समाहरणालय भवन में बेसमेंट, भूतल के अलावा पांच तल हैं, जहां 205 वाहनों को रखने की क्षमता वाली ओपन पार्किंग के अलावा 240 वाहनों की क्षमता की बेसमेंट पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।