Death of Village Priest: हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड के तारहेसा गांव में ग्रामीण देवता और मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी नाया होरिल गंझू की मौत (Naya Horil Ganjhu Death) अचानक मंगलवार सुबह हो गई।
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई दिनों से NTPC और BGR कंपनी से मांग कर रहे थे कि गांव के मंदिर क्षेत्र में डोजरिंग न की जाए और वहां का रास्ता सुरक्षित रखा जाए।
ग्रामीणों की बाताें काे किया जा रहा था अनसुना
उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज किया गया, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके अलावा, गांव में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी ग्रामीण लंबे समय से परेशान हैं। प्रदूषण के कारण गांव में विभिन्न बीमारियां फैल रही हैं, लेकिन कंपनी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है।
घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने कंपनी का काम पूरी तरह से बंद करा दिया है और अनिश्चितकालीन धरने (Indefinite Strike) पर बैठ गए हैं। गांव के हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
ग्रामीणों ने बताया कि उपमहाप्रबंधक सुभाष प्रसाद गुप्ता, प्रबंधक शिव प्रसाद, HR रोहित पाल क्षेत्र में काफी मनमानी कर रहे हैं। कई बार हम लोगों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को दिया लेकिन अधिकारी NTPC के अधिकारियों से मिली भगत के कारण ग्रामीणों की बाताें काे अनसुना कर रहे है।