Ban on Arbitrariness of private nursing homes in Jharkhand: राज्य के प्राइवेट नर्सिग होम, हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटरों की मनमानी (Arbitrariness of Diagnostic Centers) पर रोक लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
इस संस्थाओं को कंट्रोल करने के लिए स्टेट लेवल पर नियामक संस्था का गठन किया जाएगा। इसका ऐलान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में की है।
उन्होंने कहा कि नियामक संस्था आम नागरिकों के हितों की सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी भी करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा है कि आम लोगों के हितों के साथ किसी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब गरीब मरीजों को ईलाज के अभाव में जान नहीं गंवानी पड़ेगी