Maiyan Samman yojna : झारखंड (Jharkhand) सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiyan Samman yojna) के तहत लाभुकों के खाते में इस माह 2500 रुपये की राशि भेजने की घोषणा की गई थी।
आज यानी 11 दिसंबर को लाभुक महिलाओं के खाते में यह राशि आने वाली थी लेकिन सामाजिक सुरक्षा विभाग को अब तक आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके चलते भुगतान प्रक्रिया में देरी की संभावना है।
आवंटन प्राप्त होने के बाद भुगतान प्रक्रिया में दो से तीन दिन का समय लगता है। पहले ट्रेजरी से राशि सामाजिक सुरक्षा विभाग के खाते में आती है।
इसके बाद लाभुकों की सूची और PFMS के जरिए बैंक को भुगतान का आदेश दिया जाता है। हालांकि, नए आवेदकों का भुगतान एक माह बाद शुरू हो सकता है।
आवेदन की बाढ़
बताते चलें विधानसभा चुनाव के बाद से इस योजना के लिए आवेदन में तेज़ी देखी गई। हर दिन करीब ढाई से तीन हजार आवेदन किए जा रहे थे। वर्तमान में जिले में कुल आवेदकों की संख्या तीन लाख तक पहुंच चुकी है।