गुमला: बिशुनपुर पुलिस ने हेलता गांव में छापेमारी के दौरान नक्सली संगठन टीपीसी के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है।
उसका नाम पंकज उरांव उर्फ अनुज धनवार है। उसके पास से एक देसी लोडेड पिस्तौल बरामद हुई है।
गुमला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल ने शनिवार को बिशुनपुर थाना परिसर में प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार नक्सली पंकज उरांव की काफी दिनों से तलाश थी। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
नक्सली पंकज ने पूछताछ में बताया है कि 2018 में होटल संचालक उमेश साहू की बिशनपुर चौक में गोली मारकर हत्या वरादात को उसी ने अंजाम दिया था।
घाघरा के भाई-बहन हत्याकांड में उसने भी आरोपित देवेंद्र सिंह को देसी कट्ठा दिया था जिसमें इसी हथियार का इस्तेमाल किया गया था।
इसी तरह बीते साल 25 दिसंबर को हेलता जंगल में पुलिस और टीपीसी के बीच मुठभेड़ हुई थी।
इसमें वह भाग निकला था जबकि नक्सली प्रभात मुंडा उर्फ राकेश, अमित भगत, इंद्र कुमार गोप व राहुल महली को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया गया था।
एसडीपीओ ने बताया कि इन लोगों ने टीपीसी टू का एक दस्ता बनाया है। ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।