Champai Soren On lathicharge on Students: पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के विधायक चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा है कि एक कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं।
इसी तर्ज पर अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही न्याय की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज (lathicharge on students) करके सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है।
भाजपा आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी है
चंपाई सोरेन ने लिखा है कि हमारा स्पष्ट तौर पर मानना है कि यदि नियुक्ति सहित किसी भी सरकारी प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हों, तो CBI जांच के जरिये सरकार इस विवाद का सर्वमान्य हल निकाल सकती है लेकिन जिस प्रकार लाठी के दम पर युवाओं के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि भाजपा JSSC-CGL परीक्षा (JSSC-CGL Exam) में हुई गड़बड़ी के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी है। झारखंड की अगली पीढ़ी के भविष्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।