Pregnant woman was delivered while sitting on a chair: गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल (Gandhi Medical College Bhopal) के स्त्री एवं प्रसूति विभाग ने पहली बार गर्भवती महिला की कुर्सी पर बैठाकर डिलीवरी कराई है।
गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद बताया, उसे दर्द बहुत कम हुआ। डॉक्टर ने कहा, उसको टांके भी कम लगे। सुरक्षित तरीके से यह डिलीवरी (Delivery) हुई है।
गांधी मेडिकल कॉलेज में यह वर्कशॉप फेडरेशन आब्स्टैटिक एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में पहली बार इस तरह की डिलीवरी कराई गई है। समिति के अध्यक्ष जयदीप टैंक, उपाध्यक्ष Dr. Preeti Kumar के प्रयासों से यह डिलीवरी संभव हुई।
इस तरह की डिलीवरी से सिजेरियन डिलीवरी कम होगी
कुर्सी में बेठालकर पहली बार आसान तरीके से सामान्य तरीके से गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई गई है।
इस वर्कशॉप में डॉक्टर पूनम शिवकुमार, डॉक्टर सूची जैन और डॉक्टर बंगाल ने गर्भवती महिलाओं के साथ नई तकनीकी का लाइव प्रदर्शन देखा। मंगलवार को गांधी मेडिकल कॉलेज में कुर्सी पर बिठाकर डिलीवरी का लाइव डेमो दिखाया गया।
इस डिलीवरी में गर्भवती महिला को कम दर्द हुआ, टांके कम लगे और रिकवरी भी जल्दी हुई है। इस तरह की डिलीवरी से सिजेरियन डिलीवरी (Cesarean Delivery) कम होगी। सामान्य डिलीवरी आसानी से संभव हो सकेंगी,पहला प्रयोग भोपाल में पूरी तरह से सफल रहा।