Suicide case of AI Engineer Atul Subhash : BJP सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर प्रकार के विषय में अपना नजरिया रखती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं।
अब बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले (Atul Subhash’s Suicide Case) में भी कंगना ने बयान दिया है। उन्होंने इसे निंदनीय बताया है। उनका कहना है कि इस केस में समाजवाद और नारीवाद वाला एंगल है, जिससे वह काफी हैरान हैं।
कम्यूनिज्म का कीड़ा इसमें है…
एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं शॉक में हूं। उनका वीडियो दिल दहला देने वाला है… शादी जो हमारी भारतीय परंपराओं तक सीमित है, जब तक वो भारतीय परंपराओं तक बंधी हुई है।
लेकिन ये जो केस है कम्यूनिज्म का कीड़ा इसमें हैं, सोशलिज्म का कीड़ा इसमें है, एक तरह से जो निंदनीय फेमिनिज्म (Condemnable Feminism) है जो उसका पूरा साइड है, उसका कीड़ा इसमें है।
और बाकी तीन चार चीजें इसमें, एक धंधा लोग बना के.. करोड़ों रुपये की एक्सटॉर्शन उससे की जा रही थी जो उसके बस से बहुत बाहर थी…”
युवाओं के साथ जो हो रहा, बहुत गलत है…
एक्ट्रेस ने कहा कि युवाओं के साथ जो ऐसा हो रहा है ये बहुत गलत है। “करोड़ों रुपए मांगे जा रहे थे, जो उनकी कैपिसिटी से बाहर था, ये निंदनीय है। युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए, जो उनकी सैलरी थी, उससे तीन गुना चार गुना वो प्रोवाइड करा रहे थे।”
कंगना ने आगे कहा कि जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है, उसे नहीं झुठलाया नहीं जा सकता। 99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है, इसलिए ऐसी गलतियां हो जाती हैं। कंगना का ये बयान इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।